पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से पूरक शपथ पत्र दायर (पटना भेज देंगे)
क्वैशिंग याचिका पर सात नवंबर को सुनवाईरांची. चारा घोटाला मामले में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में दायर क्वैशिंग याचिका पर सात नवंबर को सुनवाई होगी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार ने शनिवार को पूरक शपथ पत्र दायर किया. शपथ पत्र के साथ […]
क्वैशिंग याचिका पर सात नवंबर को सुनवाईरांची. चारा घोटाला मामले में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में दायर क्वैशिंग याचिका पर सात नवंबर को सुनवाई होगी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार ने शनिवार को पूरक शपथ पत्र दायर किया. शपथ पत्र के साथ निचली अदालत में आरसी- 68ए/96 मामले के अनुसंधानकर्ता बीके झा व आपूर्तिकर्ता शैलेश कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराये गये बयान की छाया प्रति संलग्न की गयी है. कहा गया है कि आरसी-20ए/96 में निचली अदालत सजा सुना चुकी है. सीआरपीसी के तहत एक ही तरह के आरोप में दोबारा सजा देने का प्रावधान नहीं है. मामले को निरस्त करने का आग्रह किया है.