समता पार्टी 81 विधानसभा में देगी प्रत्याशी (पढ़ कर लगायें)

रांची : समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो नूर हसन ने कहा है कि पार्टी झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. वहीं समान विचारधारावाली पार्टी से गठबंधन के लिए अपना दरवाजा खुला रखा है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने गुमला से जयराम इंदवार, विशुनपुर से विजय तिर्की, विश्रामपुर से फली सिंह चेरो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:03 PM

रांची : समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो नूर हसन ने कहा है कि पार्टी झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. वहीं समान विचारधारावाली पार्टी से गठबंधन के लिए अपना दरवाजा खुला रखा है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने गुमला से जयराम इंदवार, विशुनपुर से विजय तिर्की, विश्रामपुर से फली सिंह चेरो, हुसैनाबाद से हरिहर सिंह, डालटनगंज से दिनेश तिवारी, पांकी से जॉन भुईयां को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा कई अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किये गये है. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. इस अवसर पर प्रधान महासचिव हरिहर सिंह, विकास भूषण, रवि कुमार, ओम प्रकाश कसेरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version