13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में हारे, अब विधानसभा पर दिग्गजों की नजर

– लोकसभा चुनाव में तीन दलों के प्रमुख समेत हारने वाले एक दर्जन दिग्गज नेता फिर चुनाव लड़ने की तैयारी मेंं-कई नेताओं ने पाला बदला, अब टिकट की जुगत में जुटेसतीश कुमार, रांचीलोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर में झारखंड के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा था. इसमें तीन क्षेत्रीय दलों […]

– लोकसभा चुनाव में तीन दलों के प्रमुख समेत हारने वाले एक दर्जन दिग्गज नेता फिर चुनाव लड़ने की तैयारी मेंं-कई नेताओं ने पाला बदला, अब टिकट की जुगत में जुटेसतीश कुमार, रांचीलोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर में झारखंड के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा था. इसमें तीन क्षेत्रीय दलों के प्रमुख अपनी साख नहीं बचा पाये थे. इसमें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो शामिल हैं. इनके अलावा राज्य के 13 विधायकों ने भी चुनाव लड़ा था. इसमें सिर्फ बहरागोड़ा विधायक विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर विधायक लक्ष्मण गिलुवा ही जीत दर्ज कर पाये थे. दोनों विधायकों ने कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर और सिंहभूम सीट से जीत दर्ज की थी. लोकसभा में पराजय का सामना करने वाले दिग्गज नेता और विधायक एक बार फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये हैं. इसमें से कई विधायकों ने पाला बदल कर भाजपा समेत अन्य दलों का दामन भी थाम लिया है. अब टिकट पाने की जुगाड़ में जुटे हुए हैं. झाविमो से चुनाव लड़ने वाले समरेश सिंह, अमिताभ चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं तृणमूल नेता ददई दुबे ने कांग्रेस और चमरा लिंडा ने झामुमो के साथ जुड़ने का मन बनाया है. हालांकि इन्होंने अभी तक पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की है. अपनी साख नहीं बचा पाने वाले प्रमुख नेता, जो लड़ सकते हैं चुनावप्रमुख नेता व विधायकों के नाम, दलबाबूलाल मरांडी, झाविमो के केंद्रीय अध्यक्षसुदेश महतो, आजसू के केंद्रीय अध्यक्षजलेश्वर महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्षप्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेताजगन्नाथ महतो, झामुमो विधायकसमरेश सिंह, झाविमो की टिकट पर लड़ा था चुनाव, अब भाजपा में शामिलहेमलाल मुर्मू, झामुमो छोड़ कर भाजपा से लड़ा था चुनावबंधु तिर्की, तृणमूल कांग्रेसचमरा लिंडा, तृणमूल कांग्रेसचंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, तृणमूल कांग्रेस की टिकट से लड़ा था चुनावसौरभ नारायण सिंह, कांग्रेस विधायकएनोस एक्का, विधायक, झारखंड पार्टीगीता कोड़ा, विधायक, भारत समानता पार्टीअपने विधानसभा में ही पिछड़ गये थे कई विधायकलोकसभा चुनाव लड़ने वाले कई विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोट मिले थे. वहीं कई विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था. इन्हें पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा मत मिले, लेकिन इसे वे जीत में तब्दील नहीं कर पाये. बंधु तिर्की मांडर विधायक हैं, लेकिन उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इसी प्रकार विश्रामपुर विधायक ददई दुबे धनबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़े थे.लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विधायकों को मिले मत विधायकक्षेत्रलोकसभा (2014) विधानसभा (2009)हेमलाल मुर्मूबरहेट4000353757समरेश सिंहबोकारो3604053757प्रदीप यादवपोड़ैयाहाट5104567105चमरा लिंडाबिशुनपुर3423944461सौरभ नारायण हजारीबाग6279666514जगन्नाथ महतोडूमरी8430633960विद्युत वरण बहरागोड़ा6114159228गीता कोड़ाजगन्नाथपुर4313637145लक्ष्मण गिलुवाचक्रधरपुर4850626984सुदेश महतोसिल्ली5328545673एनोस एक्काकोलेबिरा3511728834

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें