गॉशिप ……….भगवान ही सदबुद्धि देंगे
भगवान ही सदबुद्धि देंगेप्रतिनिधि : मेदिनीनगरबाबू इ आजकल गली मुहल्ला में देवी-देवता का फोटो काहे ला बटइ थई,भगवान के बात हई, लेवे से कोई मनो नखइ करत. पर बटावे वाला एतना दाता-दानी काहे बनल हई जी. चुनाव में खड़ा होतइ का, यह चर्चा इन दिनों आम है. क्योंकि एक नेता इन दिनों अलग-अलग धर्म मानने […]
भगवान ही सदबुद्धि देंगेप्रतिनिधि : मेदिनीनगरबाबू इ आजकल गली मुहल्ला में देवी-देवता का फोटो काहे ला बटइ थई,भगवान के बात हई, लेवे से कोई मनो नखइ करत. पर बटावे वाला एतना दाता-दानी काहे बनल हई जी. चुनाव में खड़ा होतइ का, यह चर्चा इन दिनों आम है. क्योंकि एक नेता इन दिनों अलग-अलग धर्म मानने वाले लोगों के बीच उनके धर्म के अनुसार देवी-देवता क ी तसवीर उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं, माजरा क्या है, यह समझ में नहीं आ रहा है. नेता जी को चुनाव लड़ना है या यह सब धर्म के लिए हो रहा है. कुछ पता नहीं चल रहा. आमलोग भी भ्रमित हैं. अपने स्तर से मगजमारी कर रहे हैं. खैर घर में भगवान की तसवीर मुफ्त में आने से किसी क ो भला आपत्ति क्यों होगी. कहने वाले अब कह भी रहे हैं कि भगवान ही सदबुद्धि देंगे. हम अपनी बुद्धि क्यों लगायें. दूसरे दल रहेंगे कि नहींलहर जो न कराये. जिसे देखिए वही लहर में गोता लगाना चाह रहा है. सबकी इच्छा फुल पू्रफ सुरक्षित रहने की है. इसलिए कोई भी मौका चूकना नहीं चाह रहा. लोग तत्काल में भी टिकट लेकर लहर एक्सप्रेस में सवारी करना चाह रहे हैं. लगता है दूसरे दलवाले बचेंगे ही नहीं. सिर्फ लहर ही लहर रहेगी. यह लहर होगा या कहर यह तो वक्त बतायेगा. पर हर शहर बस लहर की ही चर्चा है.