धवताल अखाडा के खलीफा का इस्तीफा नामंजूर (पढ़ कर लगायें)
रांची : धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मंसूर गद्दी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया. उन्होंने अपनी जिम्मेवारी स्वीकारते हुए अपना इस्तीफा वापस ले लिया. इसकी जानकारी अपने पंचायत व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को दे दी है. जलसा आज रांची : मुसलिम यूथ फोरम की ओर से वाक-ए-कर्बला विषय पर रविवार दो नवंबर को बाद […]
रांची : धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मंसूर गद्दी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया. उन्होंने अपनी जिम्मेवारी स्वीकारते हुए अपना इस्तीफा वापस ले लिया. इसकी जानकारी अपने पंचायत व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को दे दी है. जलसा आज रांची : मुसलिम यूथ फोरम की ओर से वाक-ए-कर्बला विषय पर रविवार दो नवंबर को बाद नमाज ईशा अंजुमन प्लाजा परिसर में जलसा का आयोजन किया गया है. वहीं योमे-ए-आशुरा के दिन रहमानिया मोसाफिर खाना में सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया है. जलसा को डा मौलाना उबैदुल्लाह कासमी, मौलाना शफीक अलवी, मुफ्ती अब्दुल मालिक मिसबाही अपनी तकरीर करेंगे. यह जानकारी प्रवक्ता शम्स कमर लड्डन ने दी.