हाजियों के तीसरे व चौथे जत्थे के 90 हाजी आज आयेंगे

31,एक व दो नवंबर के जहाज कब उडें़गे, इसके बारे में कोई सूचना नहीं वरीय संवाददाता रांची. हाजियों के तीसरे जत्थे का विमान रविवार को भी रांची नहीं पहुंचा. मदीना एयरपोर्ट पर तीसरे जत्थे के 239 व चौथे जत्थे के 97 लोगों को लेकर जहाज देर रात मदीना से उड़ेगा.समाचार लिखे जाने तक हाजी एयरपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:03 PM

31,एक व दो नवंबर के जहाज कब उडें़गे, इसके बारे में कोई सूचना नहीं वरीय संवाददाता रांची. हाजियों के तीसरे जत्थे का विमान रविवार को भी रांची नहीं पहुंचा. मदीना एयरपोर्ट पर तीसरे जत्थे के 239 व चौथे जत्थे के 97 लोगों को लेकर जहाज देर रात मदीना से उड़ेगा.समाचार लिखे जाने तक हाजी एयरपोर्ट पहुंचन लगे है.खराब पड़े जहाज ठीक नहीं होने के बाद मुंबई से एयर इंडिया को बोइंग विमान मदीना भेजा गया है.यह जहाज मदीना पहुंच गया है. भारतीय समय के अनुसार रात ग्यारह बजे मदीना से उड़ना है जो सोमवार को प्रात: पांच बजे दिल्ली पहुंचेगा.सब कुछ सामान्य रहा तो प्रात: साढ़े सात व आठ बजे जहाज दिल्ली से उड़ेगा और डेढ़ से दो घंटे बाद रांची पहुंच जायेगा. दिन के दस बजे के बाद से हाजी बाहर आने लगेंगे. हज कमेटी के अधिकारी व सदस्य ने कहा है कि एयर इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सोमवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना है.फिलहाल 31,एक व दो का विमान कब उड़ेगा. इसके बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. उधर हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जायेगा. सोमवार को तीसरे जत्थे में रांची के 111, बोकारो 81, चतरा 30, गुमला 03 है.इसके अलावा चौथे जत्थे के 97 हाजी है जो विभिन्न जिलों के है. हाजी के परिजन परेशान रांची : हज कर लौट रहे हाजियों के परिजन उनके नहीं आने से काफी परेशान हो गये है. रांची निवासी नौशाद ने कहा कि हमारे पिताजी व मां गयी हुई है.उनसे बातचीत कर रहे है लेकिन कोई समाचार नहीं मिल पा रहा है कि उनका विमान कब उड़ेगा. सेंट्रल व राज्य हज कमेटी के लोगों की वजह से हाजी परेशान एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि सेंट्रल व राज्य हज कमेटी के लोगों की वजह से हाजी परेशान हो गये हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि विमान एक दिन नहीं, बल्कि चार-चार दिन विलंब हो गये है. सूचना भी नहीं दी जा रही है कि उनका विमान कब आयेगा. उन्होंने कहा कि अविलंब सेवा शुरू कराने की दिशा में ठोस पहल करें.

Next Article

Exit mobile version