एसएफ म्यूजिकल ग्रुप की बैठक
बड़कागांव. शनिवार को एसएफ म्यूजिकल ग्रुप की बैठक हुई. अध्यक्षता सुधीर कुमार मेहरा ने की. सड़क दुर्घटना में गायिका मोना कुमारी की मौत पर दो मिनट का मौन रखा. अन्य घायल कलाकारों के अच्छे होने की कामना की. इस मौके पर रामचंद्र राम, बसंत राज, मुनमुन, रागिनी, संदीप सावन, उमा, जीतेंद्र, कुवारी गौरा, दर्शन प्रजापति, […]
बड़कागांव. शनिवार को एसएफ म्यूजिकल ग्रुप की बैठक हुई. अध्यक्षता सुधीर कुमार मेहरा ने की. सड़क दुर्घटना में गायिका मोना कुमारी की मौत पर दो मिनट का मौन रखा. अन्य घायल कलाकारों के अच्छे होने की कामना की. इस मौके पर रामचंद्र राम, बसंत राज, मुनमुन, रागिनी, संदीप सावन, उमा, जीतेंद्र, कुवारी गौरा, दर्शन प्रजापति, श्याम कुमार, राजा करमाली, चेतलाल, राजू कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार मौजूद थे.