ओके …झासंमो जो कहता है, वह करता है : मेहता
मेदिनीनगर. चक रोड का झूठा शिलान्यास कर जनता को बरगलाने का काम किया गया है, जबकि उक्त सड़क का निर्माण जन सहयोग से किया गया है. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के सुप्रीमो व पांकी विस क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे मनातू चक में धन्यवाद सभा को संबोधित कर रहे थे. […]
मेदिनीनगर. चक रोड का झूठा शिलान्यास कर जनता को बरगलाने का काम किया गया है, जबकि उक्त सड़क का निर्माण जन सहयोग से किया गया है. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के सुप्रीमो व पांकी विस क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे मनातू चक में धन्यवाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोरचा झूठ-फरेब की राजनीति नहीं करता. बल्कि जो कहता है, वह करता है. आगे भी इसी पारदर्शिता के साथ मोरचा काम करेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार ने की. संचालन नवल किशोर प्रसाद ने किया. सभा को ओंकारनाथ जायसवाल, वीरेंद्र चंद्रवंशी, शौकत खान, रफी खान, संतोष कुमार यादव, रूपेश कुमार, संदीप गुप्ता, रंजन रजक, अजय यादव, भोला रजक, रंजीत यादव, महिंद्र उरांव, मुकेश गुप्ता, रंधीर यादव, मनोज यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.