25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी के साथ किया है कार्य : त्रिपाठी

बीएन कॉलेज मैदान में की बैठकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि जन आशा, आकांक्षा की कसौटी पर खरा उतरने के लिए उन्होंने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया है. राज नेताओं के प्रति जो आस्था लोगों में घटी थी, उसे कार्य के माध्यम से पुन: स्थापित करने […]

बीएन कॉलेज मैदान में की बैठकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि जन आशा, आकांक्षा की कसौटी पर खरा उतरने के लिए उन्होंने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया है. राज नेताओं के प्रति जो आस्था लोगों में घटी थी, उसे कार्य के माध्यम से पुन: स्थापित करने का काम किया है. यही वजह है कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ-साथ विश्वास का भी माहौल कायम हुआ है. श्री त्रिपाठी शनिवार की शाम हमीदगंज के बीएन कॉलेज मैदान में प्रबुद्धजनों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी है. जनता को जनप्रतिनिधि के कार्यों का मूल्यांकन करना चाहिए. पिछले पांच वर्ष में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं. जन्मभूमि को स्वर्णभूमि में बदलने के संकल्प के साथ वह चुनावी मैदान में उतरे हैं. जनता का प्यार और स्नेह उन्हें मिल रहा है. पांच नवंबर को नामांकन परचा दाखिल करेंगे. कांग्रेस के शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने कहा कि लंबे अरसे के बाद श्री त्रिपाठी के रूप में मजबूत नेतृत्व मिला है. इसे और मजबूती प्रदान करने की जरूरत है. अध्यक्षता ललन सिंह ने किया. बैठक में दामोदर दुबे, विनोद दुबे, सीडी राम, विशाल सिंह, एसएन सिंह, राजकिशोर ठाकुर, विकास सिंह,सोनू सिंह, सुशील आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें