पूर्व मंत्री केशरी और झामुमो नेता गणपत झाविमो गये
दलों में मचने लगी भगदड़वरीय संवाददाता, रांची प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही दलों में भगदड़ मचने लगी. पूर्व मंत्री और जदयू नेता रामचंद्र केशरी और सिंदरी विधानसभा से झामुमो युवा मोरचा के नेता गणपत महतो झाविमो में शामिल हो गये हैं. दोनों नेताओं को पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने […]
दलों में मचने लगी भगदड़वरीय संवाददाता, रांची प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही दलों में भगदड़ मचने लगी. पूर्व मंत्री और जदयू नेता रामचंद्र केशरी और सिंदरी विधानसभा से झामुमो युवा मोरचा के नेता गणपत महतो झाविमो में शामिल हो गये हैं. दोनों नेताओं को पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने झाविमो में शामिल कराया. दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. मौके पर झाविमो के सुनील साहू, रमेश राही, अश्विनी कुमार, संतोष कुमार, तौहिद आलम, जुनैद आलम सहित कई नेता शामिल थे. दोनों नेताओं के साथ निपेन चौधरी, मांगा प्रसाद महतो, संतोष कुमार महतो, धीरन महतो, मनभूल गोपाल महतो सहित सैकड़ों समर्थक शामिल हुए.