500 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
फोटो—अमितरांची. नारलोलिया सिक्यूरिटीज लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को चर्च रोड स्थित प्रधान कार्यालय में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 500 से ज्यादा मरीजों की जांच की गयी. लोगों का ब्लड प्रेशर, इसीजी एवं आरबीसी जांच की गयी. डॉ महुर एवं उनके सहयोगियों द्वारा सामान्य जांच की गयी. वासन केयर के […]
फोटो—अमितरांची. नारलोलिया सिक्यूरिटीज लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को चर्च रोड स्थित प्रधान कार्यालय में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 500 से ज्यादा मरीजों की जांच की गयी. लोगों का ब्लड प्रेशर, इसीजी एवं आरबीसी जांच की गयी. डॉ महुर एवं उनके सहयोगियों द्वारा सामान्य जांच की गयी. वासन केयर के नेत्र चिकित्सक डॉ अनुश्री ने लोगों की आंखों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की. सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि तीन नवंबर को भी जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इच्छुक व्यक्ति कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं. शिविर के आयोजन में स्टार हेल्थ इंसोरेंस कंपनी का सहयोग रहा. यह आयोजन कारपोरेट सोशल रिसपांसिबलिटी के तहत किया गया.