मेकन में दो निदेशकों ने कार्यभार संभाला
फोटो : ट्रैक पर है रांची. एसआर सेनगुप्ता, जीएम प्रौद्योगिकी ने शनिवार को निदेशक प्रौद्योगिकी का कार्यभार ग्रहण किया. श्री सेनगुप्ता बीई कॉलेज, शिबपुर के 1978 बैच के मेकेनिकल इंजीनियर हैं. सीइएससी लिमिटेड एवं सेल के ऊर्जा संयंत्रों तथा इस्पात संयंत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं. मेकन विशाखपट्टणम में जीएम के रूप […]
फोटो : ट्रैक पर है रांची. एसआर सेनगुप्ता, जीएम प्रौद्योगिकी ने शनिवार को निदेशक प्रौद्योगिकी का कार्यभार ग्रहण किया. श्री सेनगुप्ता बीई कॉलेज, शिबपुर के 1978 बैच के मेकेनिकल इंजीनियर हैं. सीइएससी लिमिटेड एवं सेल के ऊर्जा संयंत्रों तथा इस्पात संयंत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं. मेकन विशाखपट्टणम में जीएम के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के लिए मेकन द्वारा किये गये कार्यों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया. उन्होंने कई तकनीकी आलेख भी लिखे हैं.एपी सिंह, जीएम विपणन ने शनिवार को मेकन के निदेशक अभियांत्रिकी का कार्यभार ग्रहण किया. श्री सिंह बीआइटी मेसरा से मेकेनिकल इंजीनियर एवं परियोजना प्रबंधन में एमबीए करने के बाद 1980 में मेकन में कार्यभार ग्रहण किया था. उन्होंने 31 वर्षों तक विभिन्न परियोजनाओं में सेवा दी. उन्हें 1987 में एआइएमए संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक पुरस्कार, वर्ष 1989 में मेकन द्वारा नेहरू शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.