सेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

फोटो : ट्रैक पर है रांची. सेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शनिवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आइआरएस विस्मता तेज ने कहा कि तकनीक एक साधन है, जो भ्रष्टाचार कम कर सकती है. लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल करनेवाले लोगों का अंत:करण परिवर्तित होने से ही भ्रष्टाचार दूर होगा. आरडीसीआइएस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:03 PM

फोटो : ट्रैक पर है रांची. सेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शनिवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आइआरएस विस्मता तेज ने कहा कि तकनीक एक साधन है, जो भ्रष्टाचार कम कर सकती है. लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल करनेवाले लोगों का अंत:करण परिवर्तित होने से ही भ्रष्टाचार दूर होगा. आरडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा ने कहा कि सेल एक तकनीक उन्मुखी संस्था है और यहां पारदर्शिता लाने के लिए ऑन लाइन कार्य होता है. एमटीआइ के कार्यपालक निदेशक मानस रंजन पांडा, आइजी अनुराग गुप्ता, सेट के कार्यपालक निदेशक नीरज माथुर, सीवीओ जगदीश अरोरा ने सतर्कता के विभिन्न आयामों की जानकारी दी. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version