राजनीति में कुछ भी संभव : सुखदेव भगत
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. उन्होंने दिल्ली जाकर पार्टी के आला नेताओं के समक्ष कार्यकर्ताओं की बातें रखीं. आलाकमान ने उनकी बातों को स्वीकार किया है. पार्टी विधानसभा चुनाव राजद, जदयू के साथ गंठबंधन कर लड़ेगी. श्री भगत एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर […]
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. उन्होंने दिल्ली जाकर पार्टी के आला नेताओं के समक्ष कार्यकर्ताओं की बातें रखीं. आलाकमान ने उनकी बातों को स्वीकार किया है. पार्टी विधानसभा चुनाव राजद, जदयू के साथ गंठबंधन कर लड़ेगी. श्री भगत एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. पार्टी में दूसरे दल के नेताओं के शामिल करने के सवाल पर कहा कि कई राजनीति दल के लोग संपर्क में है. कांग्रेस समुद्र है जितने लोग आते हैं स्वागत है. जेएमएम द्वारा गंठबंधन को लेकर अभी भी संपर्क में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. सरकार से समर्थन वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में स्वच्छ माहौल में चुनाव चाहती है. समर्थन पर पार्टी को कब क्या निर्णय लेना है यह किसी अन्य दल से पूछने की आवश्यकता नहीं है.