रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी पर गोली चलायी
गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम50 हजार रंगदारी मांगी थीपुलिस ने कहा, नहीं मिला गोली का खोखा रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के करबला टैंक रोड पर शनिवार को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी मो अख्तर पर तीन राउंड फायरिंग की. इस घटना में मो अख्तर बाल-बाल बच […]
गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम50 हजार रंगदारी मांगी थीपुलिस ने कहा, नहीं मिला गोली का खोखा रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के करबला टैंक रोड पर शनिवार को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी मो अख्तर पर तीन राउंड फायरिंग की. इस घटना में मो अख्तर बाल-बाल बच गये. घटना दोपहर 3.45 बजे की है. मो अख्तर ने गोली चलाने का आरोप हिंदपीढ़ी निवासी मो शाहनवाज उर्फ पप्पू और एक अन्य पर लगाया है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से भागने में सफल रहे. इधर पुलिस ने कहा है कि गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है इसलिए गोली चलाने की बात पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने गोली चलानेवाले अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन इसमें वे असफल रहे. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गोली चलानेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा. सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सड़क जाम कर हंगामा करनेवालों को अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. तब जाकर स्थानीय लोगों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार मो अख्तर का करबला टैंक रोड में फ्लैक्स बोर्ड की दुकान है. वह अपने दुकान में काम कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग उसके पास पहुंचे. बाइक के पीछे आरोपी पप्पू बैठा था. वह उतर कर मो अख्तर के पास पहुंचा और गुंडा टैक्स के रूप में मो अख्तर से पांच हजार मांगे. जब मो अख्तर से रुपये देने से इनकार कर दिया. तब शाहनवाज उससे भिड़ गया. बाद में शाहनवाज ने कमर से पिस्टल निकला और तीन राउंड फायरिंग की. मो अख्तर ने बताया कि शाहनवाज उर्फ पप्पू का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह हमेशा लोगों को रुपये के लिए परेशान करता है. मामले में पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से गोली का कोई खोखा नहीं मिला है. इसलिए गोली चलाने की बात संदेहास्पद है. मामले की जांच के साथ अपराधियों की तलाश जारी है.