एसआइटी गठित करने की मांग
रांची. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष तजेंद्र सिंह ने सिख दंगा भड़काने में शामिल आरोपी नेताओं के खिलाफ जांच के लिए सरकार से एसआइटी गठित करने की मांग की है. तजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर शनिवार को संगठन की ओर से पंजाब बंद बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि बंद […]
रांची. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष तजेंद्र सिंह ने सिख दंगा भड़काने में शामिल आरोपी नेताओं के खिलाफ जांच के लिए सरकार से एसआइटी गठित करने की मांग की है. तजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर शनिवार को संगठन की ओर से पंजाब बंद बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि बंद सफल रहा. तजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में दंगा पीडि़तों को मुआवजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसे लेकर वह केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं. इस बार वे आरोपियों के खिलाफ एसआइटी से जांच कराने और फास्ट ट्रैक में मामले में सुनवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.