ग्वालाटोली में चाचा ने भतीजे को पीटा
रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला टोली में रविवार की शाम खुर्शीद गद्दी ने अपने भतीजे जावेद गद्दी को पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजन जावेद को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज कराया. मारपीट की वजह आपसी विवाद बतायी जा रही है.
रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला टोली में रविवार की शाम खुर्शीद गद्दी ने अपने भतीजे जावेद गद्दी को पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजन जावेद को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज कराया. मारपीट की वजह आपसी विवाद बतायी जा रही है.