एक साल में 272 सड़कों का निर्माण हुआ
रांची: रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में 272 पीसीसी सड़कों का निर्माण किया है. इनमें से अधिकतर सड़कें गली व मोहल्ले में स्थित हैं. इनमें से सात सड़कें ऐसी हैं जिनका निर्माण जमीन विवाद के कारण नहीं हो पाया है. वहीं 21 सड़कों के निर्माण के लिए फिर से निविदा आमंत्रित की गयी […]
रांची: रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में 272 पीसीसी सड़कों का निर्माण किया है. इनमें से अधिकतर सड़कें गली व मोहल्ले में स्थित हैं. इनमें से सात सड़कें ऐसी हैं जिनका निर्माण जमीन विवाद के कारण नहीं हो पाया है. वहीं 21 सड़कों के निर्माण के लिए फिर से निविदा आमंत्रित की गयी है. शनिवार को निगम सीइओ की समीक्षा बैठक में अभियंताओं ने सड़कों का लेखा जोखा पेश किया. सड़कों के निर्माण पर निगम सीइओ ने संतुष्टि प्रकट की. सीइओ ने कहा कि जिन सात सड़कों का निर्माण कार्य जमीन विवाद के कारण पूरा नहीं हो पाया है, उनका निर्माण जल्द कराया जायेगा. जिन सड़कों के लिए फिर से निविदा आमंत्रित की गयी है, उनका काम आगे बढ़ाया जाये ताकि आचार संहिता समाप्त होते ही इनका निर्माण किया जा सके.