रितिक, सुजैन को तलाक मिला

एजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रौशन और उनकी अलग रह रही पत्नी सुजैन खान को एक परिवार अदालत से तलाक की मंजूरी मिल गयी. एक वर्ष पहले ही दंपति ने अपने वैवाहिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी.रितिक के वकील मृणालिनी देशमुख ने इस बारे में कहा, अदालत ने दोनों के बीच तलाक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

एजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रौशन और उनकी अलग रह रही पत्नी सुजैन खान को एक परिवार अदालत से तलाक की मंजूरी मिल गयी. एक वर्ष पहले ही दंपति ने अपने वैवाहिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी.रितिक के वकील मृणालिनी देशमुख ने इस बारे में कहा, अदालत ने दोनों के बीच तलाक को मंजूरी दे दी है. यह आपसी सहमति के आधार पर तलाक था. रितिक और सुजैन का विवाह 14 वर्ष पहले हुआ था और इनके दो बच्चे है. इन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए इस वर्ष अप्रैल में अदालत में आवेदन किया था.दोनों के बीच तलाक की शर्तों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. पिछले वर्ष 14 दिसंबर को बॉलीवुड की इस लोकप्रिय दंपति ने वैवाहिक संबंध को समाप्त करने की फैसला किया था. अपने बयान में 40 वर्षीय अभिनेता रितिक ने कहा था कि सुजैन ने यह संबंध समाप्त करने का निर्णय किया है.रितिक की तरह ही बॉलीवुड के एक अन्य परिवार से संबंध रखने वाली सुजैन ने संबंध विच्छेद को अपना निजी फैसला बताया था. उन्होंने कहा था, हम दो लोग हैं जो एक दूसरे का सम्मान और ख्याल रखते हैं और हमने अपनी पसंद व्यक्त की है. हम दो शानदार बच्चों के मात-पिता है और हमारी जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा और देखभाल करने की है. इसे कोई बदल नहीं सकता.

Next Article

Exit mobile version