लश्कर के चार आतंकी गिरफ्तार, मॉड्यूल नष्ट
श्रीनगर. सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले से लश्करे तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके मॉड्यूल को नष्ट कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘सोपोर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स ने इस कार्य को अंजाम दिया. यह मॉड्यूल सोपोर मेंं हथगोले से हुए हमले में संलिप्त था.’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार […]
श्रीनगर. सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले से लश्करे तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके मॉड्यूल को नष्ट कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘सोपोर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स ने इस कार्य को अंजाम दिया. यह मॉड्यूल सोपोर मेंं हथगोले से हुए हमले में संलिप्त था.’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों की पहचान सोपोर के नौपुरा निवासियों तौसीफ अहमद डार, माजिद गुल्जार, तौसीफ अहमद डार और नमीज अहमद यातू के तौर पर हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से दो हथगोले बरामद हुए हैं.