दूरसंचार इंटर कनेक्शन शुल्क की इसी सप्ताह समीक्षा करेगा ट्राइ
नयी दिल्ली. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ) इसी सप्ताह इंटरकनेक्ट शुल्कांे की समीक्षा करेगा. एक ऑपरेटर की ओर से कॉल या एसएमएस को पूरा करने के लिए दूसरे ऑपरेटर को किये जानेवाले भुगतान को इंटरकनेक्ट शुल्क कहा जाता है. पिछली समीक्षा में ट्राइ ने इंटरकनेक्ट शुल्क घटाये थे, जिससे कॉल दरों में कमी आयी थी. […]
नयी दिल्ली. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ) इसी सप्ताह इंटरकनेक्ट शुल्कांे की समीक्षा करेगा. एक ऑपरेटर की ओर से कॉल या एसएमएस को पूरा करने के लिए दूसरे ऑपरेटर को किये जानेवाले भुगतान को इंटरकनेक्ट शुल्क कहा जाता है. पिछली समीक्षा में ट्राइ ने इंटरकनेक्ट शुल्क घटाये थे, जिससे कॉल दरों में कमी आयी थी. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा,’ट्राइ ने इसी हफ्ते इंटर यूसेज कनेक्शन शुल्क की समीक्षा की योजना बनायी है. यह ट्राई की ओर से आइयूसी की दूसरी समीक्षा होगी. इससे पहले ट्राइ ने 2009 में इसकी समीक्षा की थी. इसके नियमन 2003 में बनाये गये थे. फिलहाल ट्राइ ने सभी स्थानीय व राष्ट्रीय लंबी दूरी की मोबाइल कॉल के लिए टर्मिनेशन शुल्क 20 पैसे प्रति मिनट निर्धारित किया है. पहले यह शुल्क दूरी के हिसाब से 15 से 50 पैसे होता था.