शांति बनाये रखने में मलयेशिया की सफलता से प्रभावित हैं मोदी :नजीब
कुआलालंपुर. मलयेशिया के पीएम नजीब रजाक ने कहा है कि शांति और सौहार्द बनाये रखने में बहुजातीय देश मलयेशिया की सफलता से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित हुए हैं. वह जानना चाहते हैं कि यह कैसे संभव हुआ. नजीब रजाक ने शनिवार को मलक्का में एक मलयेशियाई दिवाली समारोह में अपने संबोधन में बहुजातीय, बहुधर्मी […]
कुआलालंपुर. मलयेशिया के पीएम नजीब रजाक ने कहा है कि शांति और सौहार्द बनाये रखने में बहुजातीय देश मलयेशिया की सफलता से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित हुए हैं. वह जानना चाहते हैं कि यह कैसे संभव हुआ. नजीब रजाक ने शनिवार को मलक्का में एक मलयेशियाई दिवाली समारोह में अपने संबोधन में बहुजातीय, बहुधर्मी मलयेशियाइयों से उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और कठोर विचारधाराओं को नामंजूर करने का आह्वान किया. नजीब ने कहा, ‘मैंने भारत के नये प्रधानमंत्री से बात की है तो उन्होंने कहा है कि वह मलयेशिया की सफलता से प्रभावित हैं. जानना चाहते हैं कि यह कैसे हुआ. हमारी संस्कृतियां और धर्म अलग-अलग हैं लेकिन हम अब भी वो मलयेशियाई हैं, जो देश को प्यार करते हैं. मलयेशिया को वर्ष 2020 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मेहनत करते रहेंगे.’ क्या है मलयेशिया की खासियत 60 प्रतिशत मलय मुसलिम हैं. 25 प्रतिशत चीनी मूल के लोग ईसाई या बौद्ध हैं आठ प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं.