शाहनवाज को दुबई से मिली धमकी
पुलिस में मामला दर्ज, हो रही जांच नयी दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इस संबंध में रविवार को संसद मार्ग थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. हुसैन के मुताबिक फोन करने वाले ने उनको गालियां दी और भाजपा छोड़ने को भी […]
पुलिस में मामला दर्ज, हो रही जांच नयी दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इस संबंध में रविवार को संसद मार्ग थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. हुसैन के मुताबिक फोन करने वाले ने उनको गालियां दी और भाजपा छोड़ने को भी कहा है. धमकी देते हुए उस अज्ञात कॉलर ने कहा है कि वो आजकल बहुत बोल रहे हैं, लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं बोल पायेंगे. मोदी भी उन्हें बचा नहीं पायेंगे. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बताया कि हुसैन को ये कॉल दुबई से आयी थी. शाहनवाज को ये धमकी भरी कॉल शनिवार रात साढ़े 11 बजे की गयी. उस वक्त वे एयरपोर्ट से अपने सरकारी आवास पर जा रहे थे.