ऑडी ने भारत में ए-4 मॉडल की कारें वापस मंगायीं
नयी दिल्ली. लग्जरी कार बनानेवाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारत में ए-4 सेडान मॉडल की 6,758 कारें वापस मंगायी हैं. कंपनी ने एयरबैग कंट्रोल यूनिट में सॉफ्टवेयर अद्यतन करने के लिए नवंबर, 2011 और अक्तूबर, 2014 के बीच विनिर्मित कारें वापस मंगायी हैं. ऑडी इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि यह गतिविधि नवंबर, […]
नयी दिल्ली. लग्जरी कार बनानेवाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारत में ए-4 सेडान मॉडल की 6,758 कारें वापस मंगायी हैं. कंपनी ने एयरबैग कंट्रोल यूनिट में सॉफ्टवेयर अद्यतन करने के लिए नवंबर, 2011 और अक्तूबर, 2014 के बीच विनिर्मित कारें वापस मंगायी हैं. ऑडी इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि यह गतिविधि नवंबर, 2011 और अक्तूबर, 2014 के बीच विनिर्मित ऑडी ए-4 कारों के लिए है. सॉफ्टवेयर अद्यतन के लिए आडी ए-4 की 6,758 कारों की पहचान की गयी है.