गर्भाशय कैंसर का खतरा कम करते हैं खट्टे फल, ब्लैक टी
एजेंसियां, लंदनप्रतिदिन ब्लैक टी व खट्टे फलों का सेवन और कभी-कभी रेड वाइन का सेवन गर्भाशय कैंसर के खतरे को कम करता है. शोध के नतीजों में पाया गया कि जो महिलाएं भरपूर मात्रा में फ्लेवोनोल युक्त खाद्य या पेय पदाथार्ें, जैसे – चाय, रेड वाइन, सेब, अंगूर आदि का सेवन करती हैं, उन्हें गर्भाशय […]
एजेंसियां, लंदनप्रतिदिन ब्लैक टी व खट्टे फलों का सेवन और कभी-कभी रेड वाइन का सेवन गर्भाशय कैंसर के खतरे को कम करता है. शोध के नतीजों में पाया गया कि जो महिलाएं भरपूर मात्रा में फ्लेवोनोल युक्त खाद्य या पेय पदाथार्ें, जैसे – चाय, रेड वाइन, सेब, अंगूर आदि का सेवन करती हैं, उन्हें गर्भाशय कैंसर का खतरा कम होता है.फ्लैवोनोइड्स का कमालईस्ट एंगलिया यूनिवर्सिटी के नॉर्विच मेडिकल स्कूल की शोधकर्ता प्रोफेसर एडिन कैसिडी ने बताया कि दो शक्तिशाली पदाथार्ें फ्लैवोनोइड्स-फ्लैवोनोल्स और फ्लैवानंस से भरपूर खाद्य एवं पेय पदाथार्ें का सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भाशय कैंसर का खतरा कम होता है.टाला जा सकता है खतराकैसिडी ने बताया कि खानपान की आदतों और व्यवहार में थोड़े बहुत बदलाव से गर्भाशय कैंसर के खतरे को टाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर रोज दो-चार कप ब्लैक टी का सेवन गर्भाशय कैंसर के खतरे को 31 फीसदी तक कम कर सकता है.