profilePicture

अपना क्लोन बनाना चाहते थे माइकल जैक्सन

एजेंसियां, वाशिंगटनपॉप स्टार माइकल जैक्सन अपने डीएनए के क्लोन सुरक्षित रखना चाहते थे ताकि बिल्कुल उनके जैसे गुणों वाले जूनियर जैक्सनों की फौज जमा कर सकें. वैज्ञानिक माइकल सी लुकमैन ने यह खुलासा किया है. उन्होंने एमजे के स्पर्म स्कीम के बारे में उनके ड्रेस डिजाइनर आंद्रे पियर से इस बारे में पहली बार सुना. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

एजेंसियां, वाशिंगटनपॉप स्टार माइकल जैक्सन अपने डीएनए के क्लोन सुरक्षित रखना चाहते थे ताकि बिल्कुल उनके जैसे गुणों वाले जूनियर जैक्सनों की फौज जमा कर सकें. वैज्ञानिक माइकल सी लुकमैन ने यह खुलासा किया है. उन्होंने एमजे के स्पर्म स्कीम के बारे में उनके ड्रेस डिजाइनर आंद्रे पियर से इस बारे में पहली बार सुना. माइकल ने दुनिया भर के अलग-अलग लैब्स में अपने स्पर्म को सुरक्षित रखा था.पियर ने अपनी किताब में इस बारे में खुलासा किया है. माइकल इस बारे में काफी गंभीर थे और कई डॉक्टरों से इस बारे में राय ले चुके थे. लुकमैन ने लिखा है कि क्लोनिंग के लिए माइकल की जिज्ञासा तब जागी जब वैज्ञानिकों ने डॉली नाम की भेड़ की सफलतापूर्वक क्लोनिंग कर दी. अपनी मौत से कुछ दिनों पहले तक माइकल क्लोनिंग के प्रयास में लगे हुए थे. अगर वो सफल हो जाते तो आज कई जूनियर जैक्संस हमारे बीच मून वॉक कर रहे होते.

Next Article

Exit mobile version