शिवसेना की मांग जायज नहीं : रामविलास

संवाददाता, पटना,केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने शिव सेना की ओर से उपमुख्यमंत्री का पद दिये जाने की मांग के बारे में शनिवार को कहा कि शिव सेना की यह मांग जायज नहीं है. उसे हकीकत को समझना चाहिए. पासवान ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

संवाददाता, पटना,केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने शिव सेना की ओर से उपमुख्यमंत्री का पद दिये जाने की मांग के बारे में शनिवार को कहा कि शिव सेना की यह मांग जायज नहीं है. उसे हकीकत को समझना चाहिए. पासवान ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं. अब वहां उसकी सरकार बन गयी है. शिव सेना को इस हकीकत को समझना चाहिए. पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र शरद पवार की राकांपा बाहर से समर्थन का पहले से ही एलान कर चुकी है. अगर चुनाव पूर्व वह जिद पर नहीं अड़ती तो आज महाराष्ट्र में जो सरकार बनती उसके बारे में एक आमधारणा हो सकती थी कि उसमें उसका भी श्रेय है. शिव सेना की उसके जिद के कारण ही यह स्थिति हुई कि आज उसने ‘बिग ब्रदर’ की अपनी हैसियत खत्म कर ली. सरकार में शामिल होना या समर्थन करना भाजपा और शिवसेना का अंदरुनी मामला है जिस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते पर शिव सेना को किसी पद और मंत्रालय दिये जाने को लेकर जिद नहीं करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version