एनआइए और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बर्दवान में एल्युमिनियम कारखाने का दौरा किया

बर्दवान (पश्चिम बंगाल). खगरागढ़ विस्फोट की जांच कर रहे एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अलावा एनआइए और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी, आइआइटी खड़गपुर के धातुविज्ञान के एक प्रोफेसर ने एक एल्युमिनियम कड़ाही के कारखाने का दौरा किया, जहां मामले का मुख्य आरोपी और विस्फोट में घायल अब्दुल हकीम काम करता था. एनआइए के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

बर्दवान (पश्चिम बंगाल). खगरागढ़ विस्फोट की जांच कर रहे एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अलावा एनआइए और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी, आइआइटी खड़गपुर के धातुविज्ञान के एक प्रोफेसर ने एक एल्युमिनियम कड़ाही के कारखाने का दौरा किया, जहां मामले का मुख्य आरोपी और विस्फोट में घायल अब्दुल हकीम काम करता था. एनआइए के सूत्रों ने रविवार को बताया कि जांच दल ने शनिवार को कारखाने का दौरा किया, जहां अब्दुल हकीम उर्फ हसन साहिब को दो अक्तूबर को हुए विस्फोट से करीब एक पखवाड़े पहले भरती किया गया था. खगरागढ़ के जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ था, वहां से करीब एक किमी दूर शांति पाड़ा इलाके में सरायतीकर गांव के कारखाने से दल ने कच्चे माल के नमूने एकत्रित किये. फ्लैट से विस्फोटों के बाद विस्फोटकों के अलावा एल्युमिनियम तथा सीसेवाले रसायन जब्त किये गये. उनका मिलान कड़ाही कारखाने से मिले नमूनों से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version