12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया सोच और तकनीक को अपनायें

फोटो राज, सिंगल फोटो भी है.छात्राओं की मुद्देपलायन रोकने के लिए रोजगार मिलेलड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए नये संस्थान होझारखंड में घूसखोरी बंद होसुदूर इलाकों में बिजली, पानी, शिक्षा मिलेलड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराया जायेपुलिस की सतर्कता बढ़े………………………विधानसभा चुनाव के मुद्दे नजर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान आओ हालात बदलंे के तहत […]

फोटो राज, सिंगल फोटो भी है.छात्राओं की मुद्देपलायन रोकने के लिए रोजगार मिलेलड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए नये संस्थान होझारखंड में घूसखोरी बंद होसुदूर इलाकों में बिजली, पानी, शिक्षा मिलेलड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराया जायेपुलिस की सतर्कता बढ़े………………………विधानसभा चुनाव के मुद्दे नजर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान आओ हालात बदलंे के तहत लाइफ @ रांची ने छात्राओं के बीच ग्रुप डिस्कशन कराया. छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि 14 वर्षों में सरकार बदली है, लेकिन झारखंड के हालात नहीं बदले. आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां बिजली की कोई सुविधा नहीं है. आज भी पानी के लिए मीलों पैदल चल कर जाते हैं. ऐसे में झारखंड की छवि कभी नहीं सुधर सकती है. झारखंड के विकास के लिए नया सोच और तकनीक को अजमाना होगा. युवाओं के पलायन को रोकने के लिए रोजगार उपलब्ध कराना होगा. उच्च शिक्षा के लिए संस्थान खुले, तभी राज्य का विकास हो सकता है. हर बार चुनाव आता है. नेता वादा करते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जाता. आखिर यह कब तक होगा?…………………………………… छात्राओं ने कहाहर लड़की को उच्च शिक्षा पाने का हक है. शिक्षा के लिए झारखंड छोड़ कर बाहर न जाना पड़े. कई बार उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलती. काजल………………….नेता जनता के लिए सोचें. इसके लिए नेता को ईमानदार होना बहुत जरूरी है, तभी झारखंड का हालात बदलेगा. नहीं तो स्थिति नहीं बदलेगी. कमली………………………….झारखंड को नया सोच और नयी तकनीक के सहारे एक शिक्षित नेता ही आगे बढ़ा सकता है. हम तो चाहते हैं कि वह ही नेता जीते जो उच्च शिक्षा प्राप्त हो. किरण………………………………झारखंड का हालात सभी को मिल कर बदलना होगा. इसके लिए हमारा नेता ऐसा होना चाहिए, जो जनता के साथ मिल कर काम करे. न कि खुद के लिए काम करे. फरीदा………………………………झारखंड का हालात बदलने की हिम्मत एक अच्छे नेता में हो सकती है. आज भी कई जगहों पर कोई सरकारी सुविधा नहीं पहुंच पाती. नेता ऐसा हो जो हर सुविधा जरूरत मंद तक पहुंचे. मीना………………….युवाओं को यदि झारखंड में रोजगार मिले, तो झारखंड में भी विकास संभव हो सकता है. हालात बदलने के लिए विकास की गति को तेज करना होगा. रेखा ………………..14 सालों की गतिविधियों को देख कर लगता है कि झारखंड आगे की बजाय पीछे जा रहा है. किसी भी क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए कर्मठ व साफ छवि वाला नेताओं की जरूरत है. स्तुति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें