महिलाओं को लुभा रही हैं एनिमल प्रिंट की हाफ साडि़यां
इन दिनों फैशन जगत में एनीमल पिं्रट को खास जगह दी गयी है. जेब्रा, टाइगर व स्नेक प्रिंट का प्रयोग हर तरह के फेबरिक में देखा जा रहा है. साडि़यों में भी इसका प्रयोग हो रहा है. इंडोवेस्टर्न साडि़यां व हाफ साडि़यों में खास कर यह प्रिंट देखी जा रही है. युवतियों व महिलाओ ंमें […]
इन दिनों फैशन जगत में एनीमल पिं्रट को खास जगह दी गयी है. जेब्रा, टाइगर व स्नेक प्रिंट का प्रयोग हर तरह के फेबरिक में देखा जा रहा है. साडि़यों में भी इसका प्रयोग हो रहा है. इंडोवेस्टर्न साडि़यां व हाफ साडि़यों में खास कर यह प्रिंट देखी जा रही है. युवतियों व महिलाओ ंमें इसकी डिमांड भी बढ़ गयी है. एनिमल प्रिंट की यह हाफ साड़ी सुपर नेट में उतारी गयी है. इसकी कीमत 1500 रुपये है. कीमत : 1500 रुपयेखासियत : सुपर नेट में एनिमल प्रिंट