समाचार पत्र जरूर पढ़ें
पुष्पा कुमारीएसबीआइ क्लर्क में मेरा अंतिम रुप से चयन हुआ है. मेरा मानना है कि सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना आवश्यक है. सबसे जरूरी है हम अपनी क्षमता को समझें. स्वयं में क्या कमियां है, उन्हें जानने की कोशिश करें. फिर उन्हें दूर कर लक्ष्य प्राप्ति में लग जायें. सवालों के पैटर्न […]
पुष्पा कुमारीएसबीआइ क्लर्क में मेरा अंतिम रुप से चयन हुआ है. मेरा मानना है कि सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना आवश्यक है. सबसे जरूरी है हम अपनी क्षमता को समझें. स्वयं में क्या कमियां है, उन्हें जानने की कोशिश करें. फिर उन्हें दूर कर लक्ष्य प्राप्ति में लग जायें. सवालों के पैटर्न को समझते हुए नियमित अभ्यास करें. प्रश्न बैंक से बीते सालों की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों को हल करें. मार्ग दर्शन भी जरूरी है. बंैकिंग के क्षेत्र में जानेवालों को हमेशा इकोनॉमिक्स और रिजनिंग पर खास ध्यान देना चाहिए. इन विषयों पर अन्य दूसरे विषयों के मुकाबले अधिक ध्यान देना चाहिए. करंट अफेयर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इसके लिए हमेशा राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका व समाचार पत्र जरूर पढ़ें. स्कूल में कुछ परेशानी होने पर अपने सीनियर्स और शिक्षकों की मदद लें. इससे डाउट्स भी क्लियर हो जायेगा. बच्चों के लिए मनोरंजन भी काफी महत्वपूर्ण है.