आओ हालात बदलें : सिस्टम में बदलाव की जरूरत

डॉ रचित भूषणहृदय रोग विशेषज्ञझारखंड के 14 वर्ष होने के बाद भी हमने सिर्फ सरकारें बदलती देखी हैं. हालात में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. कभी कोई पार्टी सत्ता में होती है, तो कभी विपक्ष में. कोई भी सरकार ऐसी नहीं दिखी, जो राज्य में बड़े पैमाने पर बदलाव लायी हो. विकास क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

डॉ रचित भूषणहृदय रोग विशेषज्ञझारखंड के 14 वर्ष होने के बाद भी हमने सिर्फ सरकारें बदलती देखी हैं. हालात में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. कभी कोई पार्टी सत्ता में होती है, तो कभी विपक्ष में. कोई भी सरकार ऐसी नहीं दिखी, जो राज्य में बड़े पैमाने पर बदलाव लायी हो. विकास क्या होता है, इसका उदाहरण पेश किया हो. विकास कैसे करना है इसके विजन की कमी है. 14 वर्षों में एक भी देश स्तर का अस्पताल नहीं खुला. न ही तकनीकी शिक्षा के अच्छे संस्थान खुले. शैक्षणिक माहौल पिछड़ा है. स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. आज भी कई ऐसे गांव हैं, जो शहर से आसानी से जुड़ नहीं पाते. सुरक्षा की स्थिति भी खराब है. आने वाली सरकार से उम्मीद है कि वह गांवों को शहरों से जोड़ने का प्रयास करें. अच्छा शैक्षणिक माहौल तैयार करें. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करें. पलायन रूके. रोेजगार मिले. युवाओं को पढ़ाई के साथ रोजगार के अवसर राज्य में ही उपलब्ध हो. सिस्टम व सरकार के काम करने के पैटर्न में बदलाव हो.

Next Article

Exit mobile version