profilePicture

इस कैमरे से पानी में घुसकर खींच सकते हैं तसवीरें

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने बाजार में ऐसा कैमरा उतारा है, जिससे आप पानी के अंदर जाकर भी शानदार तसवीरें खींच सकते हैं. इसमें सबसे खास बात ये है पानी में उतरकर तसवीरें खींचने पर भी इस कैमरा का कुछ नहीं बिगड़ता. यह कैमरा एक एक्शन कैमरा है, जिसमें और भी कई सारे ऐसे फीचर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने बाजार में ऐसा कैमरा उतारा है, जिससे आप पानी के अंदर जाकर भी शानदार तसवीरें खींच सकते हैं. इसमें सबसे खास बात ये है पानी में उतरकर तसवीरें खींचने पर भी इस कैमरा का कुछ नहीं बिगड़ता. यह कैमरा एक एक्शन कैमरा है, जिसमें और भी कई सारे ऐसे फीचर्स दिये गये हैं. कैमरे में मेमोरी के तौर पर माइक्र ोएसडी कार्ड लगता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का लैंस लगा है. इसकी कीमत 9990 रुपये है. ग्राहकों के लिए यह जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से उपलब्ध होगा. कीमत : 9990 रुपयेलैंस : 16 मेगापिक्सल(146 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ)सेंसर : 1/.2 इंच सीमॉस सेंसरबॉडी : वॉटरप्रूफ मेमोरी : 128 जीबी वजन : 65.5 ग्राम बैटरी : 820 एमएएच

Next Article

Exit mobile version