महिलाओं में असीमित क्षमता है : आर्चबिशप
हुलहुंडू पल्ली के कैथोलिक महिला संघ की 16वीं आम सभा रविवार को संपन्न हुई. रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद ने महिला संघ की माताओं के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया.
रांची. हुलहुंडू पल्ली के कैथोलिक महिला संघ की 16वीं आम सभा रविवार को संपन्न हुई. रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद ने महिला संघ की माताओं के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं में असीमित क्षमता है. और इसी क्षमता के कारण ही वे अपने परिवार, समाज और कलीसिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान करती आयी हैं. आर्चबिशप ने कहा कि उनकी इस शक्ति को और मजबूत बनाने के लिए पारिवारिक जीवन में प्रेम, क्षमा और शांति जैसे गुणों को प्राथमिकता देने की जरूरत है. गौरतलब है कि आम सभा का मूल विषय ””””कलीसिया में माताएं बीते दिनों की शक्ति, आज की योद्धा और कल की आशा”””” था. सिस्टर रोशनी लकड़ा ने भी महिलाओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में हुलहुंडू के पल्ली पुरोहित फादर संजय तिर्की, फादर प्रफुल्ल तिग्गा, फादर जॉर्ज लकड़ा, फादर इग्नेसियस केरकेट्टा, फादर नेल्सन बारला, सिस्टर नीलम आदि मौजूद थे.
होली ट्रिनिटी की आम सभा में पेरिश काउंसलर का चुनाव
रांची. होली ट्रिनिटी चर्च कडरू में रविवार को आम सभा हुई. पेरिश काउंसलरों का चुनाव हुआ. चुनाव में पांच प्रत्याशी खड़े हुए थे, जो निर्विरोध चुने गये. इसमें डॉ अनुज तिग्गा, नोवेल कच्छप, समीर बारला, सुबचन टोप्पो और जसमीन टोप्पो शामिल हैं. ये सभी तीन वर्षों के लिए पेरिश काउंसलर की जिम्मेदारी निभायेंगे. इस अवसर पर पेरिश पुरोहित रेव्ह सिकंदर नाग और सचिव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. इससे पूर्व चर्च में प्रभुभोज आराधना हुई. आराधना का संचालन रेव्ह सामुएल नाग और उपदेश रेव्ह केएम फिलिप ने किया. गौरतलब है कि रेव्ह केएम फिलिप ने जीवन के 90 साल पूरे कर लिए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है