मांडर. मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को होनी है. उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सभाओं के अलावा उम्मीदवार गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं. साथ है लाउडस्पीकर लगे प्रचार वाहनों से भी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. विस चुनाव में मांडर सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें भाकपा के उम्मीदवार कीर्ति सिंह मुंडा, कांग्रेस पार्टी से शिल्पी नेहा तिर्की, भाजपा से सन्नी टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी से सुखमणी तिग्गा, आंबेडकराइट पार्टी से कांता ख़लखो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से गुना भगत, भारत आदिवासी पार्टी से जागरे उरांव, भागीदारी पार्टी पी से विमला लोहा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से संजय महली और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ परमेश्वर भगत, शिव उरांव, विनोदित तिग्गा, विश्राम उरांव, रामलखन महली, रेखा देवी, विकास ज्योति उरांव व सुशील कुजूर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है