लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

रांची: हाथी पंजा (लोहे का फल्ली) लगाकर वाहनों से लूटपाट करनेवाले पांच छात्रों को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड जोहन महतो फरार हो गया. अपराधियों के पास से लूटे गये चार पर्स, चार कट्टा, चार कारतूस, 10 मोबाइल सेट, 11 हजार नगद, एक टांगी, साइकिल की चेन, दो घड़ी, लोहे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

रांची: हाथी पंजा (लोहे का फल्ली) लगाकर वाहनों से लूटपाट करनेवाले पांच छात्रों को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड जोहन महतो फरार हो गया. अपराधियों के पास से लूटे गये चार पर्स, चार कट्टा, चार कारतूस, 10 मोबाइल सेट, 11 हजार नगद, एक टांगी, साइकिल की चेन, दो घड़ी, लोहे की छह गोली व चार्जर आदि बरामद किये गये हैं.

एसएसपी साकेत कुमार सिंह व ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. सूचना मिली थी कि तमाड़ के रुगड़ी के पास एक मकान में पांच अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.

इसी आधार पर बुंडू एसडीपीओ नौशाद आलम, तमाड़ थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, दारोगा जुल्फीकार अली और रिजर्व पुलिस की टीम ने छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में बुंडू कॉलेज में इंटर का छात्र जुनुल तिग्गा (तमाड़), मोची राम लोहरा, जकरिया एक्का, राजेश्वर मुंडा व 10 वीं का छात्र दाउद तिर्की शामिल है. सभी अपराधी ट्रक को पंर कर लूटपाट करते थे.

Next Article

Exit mobile version