युवक के साथ दो बच्चों की मां फरार
रांची: धुर्वा एफएफपी कॉलोनी निवासी संतोष राम दो बच्चों की मां के साथ 27 अप्रैल को फरार हो गया. संतोष की शादी 12 मई को होनेवाली है. मामले को लेकर महिला के पति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि बाद में प्रेमी युगल थाना पहुंचे. महिला ने पति के साथ रहने से इनकार किया. फिलहाल […]
रांची: धुर्वा एफएफपी कॉलोनी निवासी संतोष राम दो बच्चों की मां के साथ 27 अप्रैल को फरार हो गया. संतोष की शादी 12 मई को होनेवाली है.
मामले को लेकर महिला के पति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि बाद में प्रेमी युगल थाना पहुंचे. महिला ने पति के साथ रहने से इनकार किया. फिलहाल संतोष को धुर्वा थाना में और सोनी परवीन को महिला थाना में रखा गया है.
इधर, सूचना मिलने के बाद जहां संतोष का रिश्ता तय हुआ है, उसके घरवाले भी थाना पहुंचे. बाद में समाज के लोगों के बीच पंचायती हुई. पंचायत ने निर्णय लिया कि जिस लड़की से संतोष की शादी होनेवाली थी, उसी के छोटे भाई से उसकी शादी 12 मई को होगी.