14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 नवंबर तक वाहन जमा करने का निर्देश

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने स्कूल प्रशासन व बस संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में सात स्कूलों के प्रबंधक मौजूद थे. श्री चौबे ने बताया कि रांची में दो दिसंबर को होनेवाले चुनाव में 260 वाहनों की जरूरत है. उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि […]

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने स्कूल प्रशासन व बस संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में सात स्कूलों के प्रबंधक मौजूद थे. श्री चौबे ने बताया कि रांची में दो दिसंबर को होनेवाले चुनाव में 260 वाहनों की जरूरत है.

उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि 29 नवंबर तक अपने वाहनों को जमा करा दें. पहले जिन स्कूलों के वाहन लिये जायेंगे, उनसे दूसरी बार वाहन नहीं लिये जायेंगे. डीसी ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि, चुनाव के वजह से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित न हो. लोकसभा चुनाव में 1000 वाहन लगे थे, लेकिन विधानसभा में 700 वाहनों की जरूरत है. डीसी के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन कार्यालय ने स्कूल प्रबंधकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि एक दो दिनों में सभी स्कूलों को सूचना भेज दी जायेगी.

बैठक में अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान, जिला भू अजर्न पदाधिकारी सुरजीत सिंह उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के अलावा संत थामस स्कूल, धुर्वा,बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज, स्कूल नामकोम, बिशप वेस्टकॉट गल्र्स स्कूल नामकुम, टेंडर हर्ट स्कूल तुपुदाना, गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी, स्कूल, पीपी कंपाउंड, लाला लाजपत राय स्कूल पुंदाग, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, महिलौंग के प्रबंधक मौजूद थे. दूसरे चरण के लिए छह दिसंबर को वाहन लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें