झारखंड चुनाव:भाजपा से गंठबंधन के बाद कल उम्मीदवारों की घोषणा करेगी आजसू
रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने आज कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद अब वह अपने हिस्से में आयी आठ सीटों के लिए कल अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने यहां कहा कि पार्टी का […]
रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने आज कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद अब वह अपने हिस्से में आयी आठ सीटों के लिए कल अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने यहां कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के लिए कल बैठक करेगा.
भाजपा ने 81 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए कल इस क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन करने का फैसला किया था. भगत ने कहा, ‘‘झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है और आजसू पार्टी एवं भाजपा के बीच गठबंधन एक महत्वपूर्ण पहल है.’’ झारखंड में 25 नवंबर, दो दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर को पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 23 दिसंबर को होगी.