खुद को हीन समझना गलत : ब्रदर अभय

रांची: संत अन्ना धर्मसमाज रांची प्रोविंस के दस स्कूलों के कैबिनेट सदस्यों के लिए डॉन बॉस्को बरियातू में आयोजित चार दिनी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. इसमें ब्रदर अभय ने कहा कि खुद को हीन या दूसरों से कमतर समझना बेमानी है. ईश्वर ने सभी को किसी विशेष उद्देश्य से बनाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

रांची: संत अन्ना धर्मसमाज रांची प्रोविंस के दस स्कूलों के कैबिनेट सदस्यों के लिए डॉन बॉस्को बरियातू में आयोजित चार दिनी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. इसमें ब्रदर अभय ने कहा कि खुद को हीन या दूसरों से कमतर समझना बेमानी है.

ईश्वर ने सभी को किसी विशेष उद्देश्य से बनाया है. जब खुद से प्यार करेंगे, तभी दूसरों को समङोंगे व उनसे प्यार कर पायेंगे.

अक्सर हम दूसरों से अपनी तुलना कर दुखी होते हैं. इससे हमारे आत्मसम्मान व आत्मविश्वास में कमी आती है, जो एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिए जरूरी है. अच्छे नेतृत्वकर्ता को हर बात के प्रति सकारात्मक रहना है. सही रास्ते पर चलना है और दूसरों को भी इस रास्ते पर चलने में मदद देना है.

Next Article

Exit mobile version