नामांकन दस्तावेजों की गहनता से जांच करें
रांची: पहले चरण का नामांकन सात नवंबर से शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को सारे निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि नामांकन का समय प्रतिदिन तीन बजे तक […]
रांची: पहले चरण का नामांकन सात नवंबर से शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को सारे निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं.
उन्होंने बताया कि नामांकन का समय प्रतिदिन तीन बजे तक होगा. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों द्वारा दिये गये सभी कागजातों की अच्छी तरह से जांच करें.
उम्मीदवारों को बतायें कि नामांकन के दौरान आवश्यक कागजातों के साथ शपथ पत्र, नामांकन शुल्क की रसीद भी अपने साथ जरूर लायें. नामांकन की वीडियोग्राफी भी होगी. बैठक में तमाड़ विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, मांडर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी जेवियर हेरेंज, सिल्ली के निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमारी, खिजरी के निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, रांची के निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, हटिया के निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार, कांके के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के साथ सारे सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे.