एक की जगह, दो दिन ले रहे छुट्टी
रांची: झारखंड सरकार के मंत्रालय और उनके संलगA कार्यालयों में ही जनवरी 2014 से पांच दिनी कार्य दिवस की घोषणा की गयी है. पर राज्य सरकार के कई महकमों से जुड़े कार्यालयों में कार्यरत कर्मी सचिवालय की तरह की शनिवार को अवकाश ले रहे हैं. इससे काम तो प्रभावित हो ही रहा है, वित्तीय नुकसान […]
रांची: झारखंड सरकार के मंत्रालय और उनके संलगA कार्यालयों में ही जनवरी 2014 से पांच दिनी कार्य दिवस की घोषणा की गयी है. पर राज्य सरकार के कई महकमों से जुड़े कार्यालयों में कार्यरत कर्मी सचिवालय की तरह की शनिवार को अवकाश ले रहे हैं. इससे काम तो प्रभावित हो ही रहा है, वित्तीय नुकसान भी हो रहा है.
सचिवालय से जुड़े विभागों और संलगA कार्यालयों के रूप में निदेशालय में ही शनिवार को अवकाश देने संबंधी अधिसूचना जारी हुई है. लेकिन गैर निदेशालय स्तर के कार्यालयों में भी शनिवार को छुट्टी होने लगी है.