घर से नकद समेत जेवरात की चोरी
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया रिवर व्यू कॉलोनी स्थित प्रमोद कुमार के घर मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर में रखे 15 हजार नकद समेत करीब चार लाख के सोने के गहने उठा ले गये. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना मंे प्रमोद कुमार ने अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. […]
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया रिवर व्यू कॉलोनी स्थित प्रमोद कुमार के घर मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर में रखे 15 हजार नकद समेत करीब चार लाख के सोने के गहने उठा ले गये. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना मंे प्रमोद कुमार ने अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. चोरी गये सामान में सोने के चेन सात, सोने की अंगूठी दो, चांदी के सिक्के आठ, तीन सेट सोने की कान की बाली, सोने की कजरावटा दो सहित अन्य चांदी के सामान शामिल हैं.