Ranchi News : बिजली विभाग के शिविर में आये 17 हजार 259 आवेदन
सबसे अधिक 11 हजार 222 आवेदन मोबाइल नंबर पंजीकरण के, 17 दिसंबर से शुरू हुए इस कैंप का समापन 31 जनवरी को होगा
रांची. विद्युत आपूर्ति अंचल की ओर से उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण के लिए लगाये गये शिविर में अब तक 17 हजार 259 आवेदन आये. इसमें सबसे अधिक आवेदन मोबाइल नंबर पंजीकरण के हैं. कैंप 31 जनवरी तक चलेगा. 17 दिसंबर से 23 जनवरी तक मोबाइल नंबर पंजीकरण के 11 हजार 222 आवेदन आये. जिसमें 11 हजार 95 का निष्पादन कर दिया गया. इसके अलावा नये स्मार्ट मीटर लगाने के 1182 आवेदन आये. जिसमें 978 मीटर लगा दिये गये. विपत्र प्राप्त नहीं होने से संबंधित 2714, विपत्र सुधार के लिए 480, नये विद्युत संबंध के विरुद्ध प्रथम बिल से संबंधित 279, अॉनलाइन पेमेंट समायोजन से संबंधित 88, मीटर संख्या अद्यतन से संबंधित 62, सिक्यूरिटी मनी अद्यतन से संबंधित तीन, खाता संख्या से संबंधित 120, नये बिजली संबंध से संबंधित 125, अंतिम विपत्र से संबंधित 39 के अलावा स्मार्ट मीटर, लाइन विस्तार से लेकर अन्य शिकायत भी आयी. जिसमें अधिकतर का समाधान कर दिया गया है. सभी को मिलाकर कुल 813 मामले लंबित हैं. जिसका समाधान जल्द करा दिया जायेगा. विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने आसपास के बिजली विभाग के कार्यालयों में जाकर अपनी शिकायतों का निबंधन करायें अौर अविलंब इसका समाधान करायें. किसी भी तरह की परेशानी आने पर कनीय से लेकर सहायक व कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कैंपों में अब तक 17 हजार 259 आवेदन आये, जिसमें 16 हजार 446 का निष्पादन कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है