नयी दिल्ली. आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री डेनियल काबलान डंकन ने भारतीय कंपनियों को पश्चिमी अफ्रीकी देश में निवेश का निमंत्रण दिया और कंपनियों से वाणिज्यक गतिविधियों को मजबूत बनाने के लिए व्यापार का दायरा बढ़ाने को कहा है. आइवरी कोस्ट मुख्य रूप से कृषि उत्पाद जैसे प्राथमिक वस्तुओं का निर्यात करता है, जबकि औषधि, वाहन तथा प्लास्टिक समेत अन्य तैयार उत्पाद आयात करता है. डंकन ने कहा कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार संभावना से कम है और उसमें उल्लेखनीय सुधार की जरूरत है. उद्योग मंडल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा, कौशल विकास तथा मानव संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में जोर दिये जाने की जरूरत है.
आइवरी कोस्ट ने भारतीय कंपनियों को दिया न्योता
नयी दिल्ली. आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री डेनियल काबलान डंकन ने भारतीय कंपनियों को पश्चिमी अफ्रीकी देश में निवेश का निमंत्रण दिया और कंपनियों से वाणिज्यक गतिविधियों को मजबूत बनाने के लिए व्यापार का दायरा बढ़ाने को कहा है. आइवरी कोस्ट मुख्य रूप से कृषि उत्पाद जैसे प्राथमिक वस्तुओं का निर्यात करता है, जबकि औषधि, वाहन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है