भारत मंे अपनी स्थिति मजबूत करेगी नेस्ले
नयी दिल्ली. भारत की वृद्धि की संभावनाआंे को लेकर आशान्वित एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले ने कहा है कि वह यहां स्वास्थ्य और पोषण सहित विविधीकृत क्षेत्रांे मंे अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगी. इसके अलावा कंपनी ने भारत मंे और निवेश करने की भी घोषणा की है. नेस्ले के दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रमुख […]
नयी दिल्ली. भारत की वृद्धि की संभावनाआंे को लेकर आशान्वित एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले ने कहा है कि वह यहां स्वास्थ्य और पोषण सहित विविधीकृत क्षेत्रांे मंे अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगी. इसके अलावा कंपनी ने भारत मंे और निवेश करने की भी घोषणा की है. नेस्ले के दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रमुख इटियेन बेनेट ने कहा, ‘हम भारत में 100 साल से हैं और 100 साल तक और रहना चाहते हैं. ऐसे मंे निश्चित रूप मंे हम भारत मंे निवेश करना जारी रखंेेगे, क्यांेकि यहां क्षमता है.’ नेस्ले भारत मंे मैगी और किटकैट जैसे ब्रांडांे की बिक्री करती है.