एनआइए ने आरोपी की 15 दिन की हिरासत मांगी

बर्दवान विस्फोटएजेंसियां, कोलकाताबर्दवान विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को शहर की एक अदालत से आरोपी अब्दुल हाकिम की 15 दिन की हिरासत मांगी. विस्फोट के दौरान घायल हुए अब्दुल हाकिम को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. एनआइए के वकील ने सत्र अदालत के प्रमुख न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:03 PM

बर्दवान विस्फोटएजेंसियां, कोलकाताबर्दवान विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को शहर की एक अदालत से आरोपी अब्दुल हाकिम की 15 दिन की हिरासत मांगी. विस्फोट के दौरान घायल हुए अब्दुल हाकिम को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. एनआइए के वकील ने सत्र अदालत के प्रमुख न्यायाधीश एम मुमताज खां से हाकिम को 15 दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में देने का अनुरोध किया, ताकि विस्फोट के सिलसिले में उससे पूछताछ की जा सके. विस्फोट के दौरान घायल हुए हाकिम को उपचार के बाद बुधवार को सरकार संचालित एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिली है. केंद्रीय एजेंसी ने मामले में गिरफ्तार तीन अन्य लोगों-हाशिम मुल्ला, रजिया बीबी और अलीमा बीबी की न्यायिक हिरासत की मांग भी की. बर्दवान जिले के खागरागढ़ में एक मकान में दो अक्तूबर को उस समय दुर्घटनावश विस्फोट हो गया था, जब वहां हथगोले बनाये जा रहे थे. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी. विस्फोट के कारण इससे जुड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकी संबंधों का पर्दाफाश हुआ था. न्यायाधीश ने वकील की बात सुनने के बाद कहा कि इस मामले में आदेश बाद में सुनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version