Political news : साल 2025 भाकपा के लिए संगठन और संघर्ष का वर्ष होगा : महेंद्र पाठक
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 100वां स्थापना दिवस मनाया. नये संकल्पों और उत्सव पर्व के रूप में कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया.
रांची. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने 100वां स्थापना दिवस मनाया. नये संकल्पों और उत्सव पर्व के रूप में इसे धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम को लेकर अलबर्ट एक्का चौक स्थित पार्टी कार्यालय को लाल झंडा और पार्टी के निशानों से पाट दिया गया था. वहीं, झंडोत्तोलन व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान राज्य परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पार्टी की संघर्ष यात्रा को विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने कहा कि साल 2025 भाकपा के लिए संगठन और संघर्ष का वर्ष होगा.
सड़क से सदन तक लाल झंडा ने लगातार संघर्ष किया
जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि यह एक सदी के गरिमामय संघर्ष का इतिहास रहा है. सड़क से सदन तक लाल झंडा ने लगातार संघर्ष किया और समय-समय पर देश हित में कार्यकर्ताओं ने कुर्बानी देकर जनता के लिए आवाज बने रहने का साहस दिखाया. स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से एटक के प्रदेश सचिव अशोक यादव, वरीय उपाध्यक्ष भंते जैनेंद्र तथागत, राज्य कार्यकारिणी सदस्य एके रशीदी, पुष्कर महतो, डॉ आरपी चौधरी, श्यामल मलिक, पुरंदर महतो, लक्ष्मी देवी, अमित कुमार, मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है