ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ सुषमा को हटाया
रांची : रिम्स के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुषमा को फिर हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. रिम्स प्रबंधन ने शुक्रवार को जारी किये गये आदेश में उनकी जगह डॉ आरके श्रीवास्तव को ब्लड बैंक की जिम्मेदारी दी है. गौरतलब है कि विगत कुछ माह में ही डॉ सुषमा दो बार हटायी एवं […]
रांची : रिम्स के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुषमा को फिर हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. रिम्स प्रबंधन ने शुक्रवार को जारी किये गये आदेश में उनकी जगह डॉ आरके श्रीवास्तव को ब्लड बैंक की जिम्मेदारी दी है. गौरतलब है कि विगत कुछ माह में ही डॉ सुषमा दो बार हटायी एवं रखी गयी हैं. डॉ सुषमा ने बताया कि उन्हें बिना कारण बताये ही इंचार्ज के पद से हटा दिया गया है. वहीं, निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि उन्हें पहले ही हटाने का निर्णय लिया गया, चिट्ठी आज मिली होगी. ऐसा विभागीय आदेश पर किया गया है.