नक्सली पांडु गिरफ्तार
चांडिल : चौका पुलिस ने चुनाव के पूर्व हथियार के साथ एक नक्सली को पकड़ने में सफलता पायी है़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चौका पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर घाट दुलमी के पांडु माझी को गांव के निकट स्थित जंगल से पकड़ने में सफलता पायी है़ उसके […]
चांडिल : चौका पुलिस ने चुनाव के पूर्व हथियार के साथ एक नक्सली को पकड़ने में सफलता पायी है़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चौका पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर घाट दुलमी के पांडु माझी को गांव के निकट स्थित जंगल से पकड़ने में सफलता पायी है़ उसके पास से पुलिस ने एक देशी रायफल, तीन कारतूस, तीन डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया है.